पुलिस पर मारपीट के आरोप, ग्रामीणों ने किया मुख्य सड़क जाम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के मऊडिहा गांव में शनिवार को रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दलित बस्ती में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा जब बस्ती में छापेमारी की गई तो बस्ती के लोगो द्वारा छापेमारी में बाधा उत्पन्न करने लगें।
बस्ती के लोग शराब तस्करो को बचाने के लिए पुलिस से भिड़ गई। इसपर पुलिस द्वारा बस्ती वालो पर हल्का बल प्रयोग करने की बात सामने आई है।वही जाम की सूचना पर सुबह 9 बजे से ही सोनवर्षा थाना और नावननगर कि थाना मौके पर मौजुद हो लोगो को समझा रही है।वहीं दूसरी तरफ पुलिस पर दबाव बनाने के लिए किए जा रहे जाम की वजह से यात्री परेशान हैं। क्योंकि उनके वाहन जहां-तहां फंसे हुए हैं।
जाम की सूचना पर पहुंचे ASP श्री राज द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया।बताया गया कि सड़क जाम करने से उल्टे आप और फंस जाइयेगा आपलोगो पर FIR हो जायेगा। आप की जो भी शिकायतें है हमे लिख कर दीजिए जांच किया जायेगा। अगर इसमें कोई पुलिस कर्मी दोषी पाया जाता है तो उनपर करवाई होगी। जिसके बाद ग्रामीणों से सड़क को मुक्त कर आवागमन सुचारू किया गया।