जनता बदलाव चाहती है, अब नहीं चलेगी स्वार्थ की राजनीति : विनोद कुशवाहा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुशवाहा ने रविवार को क्षेत्रीय भ्रमण के बाद पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में वर्तमान जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब तक बक्सर के जिते हुए सांसद और विधायक केवल लूट-खसोट की राजनीति में लगे रहे हैं, क्षेत्र के विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं रहा।
कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने नगर की मलिन बस्तियों समेत आसपास के कई ग्रामीण इलाकों का दौरा किया, जहां जनता ने खुलकर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि इस बार जनता में बदलाव की लहर है और लोग ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जो वास्तव में उनके बीच रहकर काम करे।
भा.सा.पा. प्रत्याशी ने कहा कि बक्सर विधानसभा आज भी विकास से कोसों दूर है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि अब जनता ऐसे जनप्रतिनिधि नहीं चाहती जो स्वार्थ की राजनीति करें और जनता की भलाई भूल जाएं।
विनोद कुशवाहा ने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो वे युवाओं के लिए खेल मैदान और पार्किंग की व्यवस्था, नगर के पार्कों का विकास, और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने पांडेपट्टी और नदाव में रेल ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठाने की भी घोषणा की।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों के स्कूलों तक जाने वाले कच्चे पगडंडी मार्गों का पक्कीकरण कराया जाएगा ताकि बच्चों को आने-जाने में परेशानी न हो।







