“सड़क नहीं तो वोट नहीं” के नारे लगाकर वोट बहिष्कार का किया ऐलान

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर जिला क्षेत्र अंतर्गत कमरपुर गाँव के ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीण अनिमेष राय, बिपुल कुमार, सोनू कुमार, अश्विनी राय, समेत आदि ने कहा कि इस बार सड़क नहीं तो वोट नहीं देंगे.
लोगों का कहना है किमहादलित वस्ती से दानी कुटिया से चौसा तक जाने वाले नहर आज तक नही बन पाया| साथ ही कमरपुर गाँव के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है| यह नहर कृतपूरा से निकलता है और चौसा के मुख्य सड़क को जोड़ता है जिसमे कृतपूरा गाँव के अंतिम छोर तक सड़क निर्माण हो गया बाकि कमरपुर गाँव वाले नहर को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया| आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि समस्या समाधान को तैयार नहीं हुये हैं. स्थानीय लोगों ने कहा है कि जब समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तब तक वोट बहिष्कार जारी रहेगा.
सड़क नहीं तो वोट नहीं”” का मुहीम ग्रामीणों ने सोसल साईट पर वायरल हो रहा है| वायरल वीडियो में साफ तौर से नाराजगी देखी जा रही है|








