वायरल वीडियो में सुर और ताल मिलाते दिखे विधायक संजय तिवारी
नामांकन प्रक्रिया धीमी, लेकिन कांग्रेस विधायक का लोक-संस्कृति प्रेम बना सुर्खियों का कारण

बक्सर अप टू डेट न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़ुका बजाते हुए गायक के साथ सुर और ताल मिलाते नजर आ रहे हैं। “ना धीना धीना, ना तू तुना” बोलते हुए उनका जो अंदाज़ कैमरे में कैद हुआ है, उसने लोगों का दिल जीत लिया है। दर्शक इसे एक नेता का “जमीनी और संस्कृतिक चेहरा” बता रहे हैं।
वहीं, चुनावी माहौल में यह वीडियो ने चर्चाओं का बजार एक बार फिर गरमा दिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं।संजय तिवारी के समर्थक विधायक को संगीत प्रेमी पहले से होने का दावा कर उनकी सराहना कर रहे है कि शास्त्रीय संगीत को विधायक जी बढ़ावा दे रहे है।वही कई लोगों ने विधायक को नशा में बता इस तरह की हरकत करने का आरोप लगा रहे है।
बक्सर सदर से लगातार दो बार विधायक रहे संजय तिवारी की छवि पहले से ही एक लोकप्रिय और सुलभ नेता की रही है। ऐसे में इस वीडियो ने उनकी पहचान को और मजबूत किया है।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह वायरल वीडियो न केवल उनकी लोकप्रियता का संकेत है बल्कि जनता से उनके भावनात्मक जुड़ाव का भी प्रतीक है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता इसे “जनता के दिलों से जुड़े नेता की पहचान” बता रहे हैं।बक्सर जिले में नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया है। इसका कारण सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा का इंतजार बताया जा रहा है।
इसी बीच संजय तिवारी के टिकट को लेकर चर्चा तेज है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनकी संगठनात्मक पकड़, शीर्ष नेतृत्व से नजदीकी और जनता के बीच सक्रिय उपस्थिति उन्हें तीसरी बार टिकट दिला सकती है। वे लगातार दो बार बक्सर सदर सीट से विधायक रह चुके हैं और अब तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाने की तैयारी में हैं।चुनावी सरगर्मी के बीच यह वायरल वीडियो मानो यह संदेश दे रहा है कि संजय तिवारी न केवल राजनीति में बल्कि संस्कृति की धुन में भी सुर से सुर मिलाना जानते हैं।







