विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर पुलिस सख्त, लग्जरी वाहनों से हटाई गई ब्लैक फिल्म

बक्सर अप टू डेट न्यूज़। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से बक्सर पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को डुमरांव में एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में लग्जरी वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहनों के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म हटाई गई और कई गाड़ियों के चालान भी काटे गए।
जानकारी के अनुसार, डुमरांव के शनिचरा बाबा मंदिर के पास यह संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान डुमरांव थानाध्यक्ष संजय सिन्हा, एसआई प्रियंका कुमारी तथा CAPF (केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल) के जवानों ने वाहनों की बारीकी से जांच की। चेकिंग के दौरान कई गाड़ियों में नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिनसे लगभग 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
एसपी शुभम आर्य ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से यह कार्रवाई बेहद जरूरी है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या सुरक्षा संबंधी खतरे को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फिल्म लगे वाहनों का उपयोग कई बार संदिग्ध गतिविधियों में किया जाता है, इसलिए इन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
डुमरांव के साथ-साथ बक्सर सदर, ब्रह्मपुर, चौसा और राजपुर क्षेत्रों में भी ऐसे वाहनों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के दौरान सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित रूप से वाहनों की जांच करें और आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई करें।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीटों—बक्सर, डुमरांव, राजपुर और ब्रह्मपुर—पर मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्याशी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच रहे हैं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जा रही है और शहर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी की निगरानी में चेकिंग की जा रही है।
पुलिस प्रशासन की यह सख्ती न केवल चुनावी सुरक्षा को मजबूत कर रही है बल्कि आम लोगों को भी यह संदेश दे रही है कि कानून का पालन हर स्थिति में आवश्यक है।







