विनोद कुशवाहा को मिला चुनाव सिंबल,15 को करेंगे नामांकन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़| बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रहा है.जिसमें भारतीय सार्थक पार्टी ने विधानसभा बक्सर से विनोद कुशवाहा को अपना आधिकारिक प्रत्याशी बनाया है. जिन्हें पार्टी के तरफ से चुनाव चिन्ह सौंपा गया.सिंबल मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया.
साथ ही इन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई, जो जनता के समर्थन के साथ यह चुनावी मैदान में उतरेंगे.पार्टी ने उम्मीद जताया है कि यह चुनाव में सफल होंगे. जिनका नामांकन 15 अक्टूबर को सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए विनोद कुशवाहा ने बताया कि पार्टी के तरफ से सिंबल मिल गया है.दानी कुटिया से होकर बक्सर किला मैदान तक रोड शो के साथ वहां जुटान होगा.
जहां से नामांकन करने के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचेंगे.साथ ही कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करने के बाद आम जनों से मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आह्वान करेंगे.इन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अति पिछड़ों को जगाना है, नया बिहार बनाना है. इस नारे को चरितार्थ करने के लिए भारतीय सार्थक पार्टी अपनी आवाज को बुलंद करेगी.







