जदयू ने राजपुर से पूर्व मंत्री पर जताया भरोसा, मिला सिंबल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- राजपुर विधानसभा के चुनावी मैदान में एनडीए गठबंधन के तरफ से एक बार फिर जदयू ने पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला पर भरोसा जताया है. जिन्हें काफी चर्चाओं के बाद सोमवार को पार्टी के तरफ से इन्हें सिंबल दे दिया गया. इनका टिकट फाइनल होते ही कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखा गया. कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक सुयोग्य कर्मठ व्यक्ति हैं, जो जनता के हर विकास कार्यों में काफी सहयोग देते हैं.

विधायक नहीं रहते हुए भी आपसी भाईचारा बनाकर लोगों के हर कार्य को सफल बनाने में काफी भरपूर सहयोग किया है. टिकट मिलने पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटूचंद कुशवाहा, दीनदयाल कुशवाहा, इटाढ़ी अध्यक्ष विनोद सिंह, जदयू मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के अलावा अन्य लोगों ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस विधानसभा चुनाव में पार्टी विकास के मुद्दे को लेकर गांव-गांव तक पहुंचेगी.विदित हो कि इससे पूर्व ही एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांकेतिक तौर पर जनता से आशीर्वाद मांगते हुए चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया था.

तभी से एनडीए घटक दल के कई अन्य नेता भी इस चुनावी मैदान में आने के लिए अपना प्रचार प्रसार कर रहे थे. लेकिन सोमवार को सिंबल मिलने के बाद संतोष निराला ने क्षेत्र की जनता के साथ ही नेतृत्व का भी आभार प्रकट किया है. ऐसा माना जा रहा है कि संतोष निराला के पक्ष में मुख्यमंत्री का काफी सहयोग रहा है.कार्यकर्ताओं ने कहा कि संतोष कुमार निराला के नेतृत्व में पार्टी ने गांव-गांव तक पहुंच कर बूथ स्तर तक पार्टी को काफी मजबूत बनाया है. जिसकी सक्रियता काफी दिख रही है. इस बार फिर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं विकास के अन्य मुद्दे को लेकर मतदान के लिए अपील करेंगे.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!