ब्रह्मपुर और चौसा नगर पंचायत की मतदाता सूची जारी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- नगर पंचायत में पहली बार शामिल हुए ब्रम्हपुर और चौसा को नगर पंचायत के मूर्त रूप देने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। वार्ड का प्रारूप मतदाता सूची को सर्व साधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया जाता है। इस सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी दावा प्रपत्र 2 में तथा सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध सभी आपतियाँ प्रपत्र 3 में दिनांक 28 मई से 10 जून तक दायर की जा सकेगी।
रिवाईजिंग अथॉरिटि, जिनके समक्ष ऐसे दावे एवं आपतियाँ दायर की जा सकती है। दावे एवं आपतियाँ रिवाईजिंग अथॉरिटि को संबोधित किये जायेंगे तथा या तो सूचना में विनिर्दिष्ट रिवाईजिंग अथॉरिटि के समक्ष उपस्थापित किये जायेंगे या डाक द्वारा इस प्रकार भेंजे जायेंगे ताकि उन्हें दिनांक 10 जून तक प्राप्त हो सके|
वही, नगर पंचायत चौसा में सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी दावा प्रपत्र 2, 2A में तथा सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध सभी आपतियाँ प्रपत्र 3 में 10 जून तक दायर की जा सकेगी। निबंधन पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा (वि0प्र0से0), अनुमण्डल पदाधिकारी, बक्सर सदर, रिवाईजिंग अथॉरिटी जिनके समक्ष ऐसे दावे एवं आपतियाँ दायर की जा सकती है, जिनमे वार्ड संख्या 1, 2 एवं 3 के लिए सुधीर कुमार मांझे, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी चौसा वार्ड संख्या 4, 5 एवं 6 के लिए निलेश कुमार, श्रम पवर्तन पदाधिकारी चौसा, वार्ड संख्या 7, 8 एवं 9 के लिए विकास पाण्डेय, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी चौसा, वार्ड संख्या 10 एवं 11 के लिए रीता कुमारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी चौसा एवं वार्ड संख्या 12, 13 एवं 14 के लिए चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, राजस्व अधिकारी चौसा है।