गुंडागर्दी ! स्कूल संचालक ने ट्रक ड्राइवर की कर दी पिटाई
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली के पास से एक निजी स्कूल संचालक की दबंगई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रक ड्राइवर को शख्स सरेआम पीटता जा रहा है। घटना मंगलवार की सुबह की है।
बताया जा रहा है कि ट्रक द्वारा निजी स्कूल बस का कांच का क्षति हुआ है। इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया। हालांकि पुलिस अभी इस तरह के कोई सूचना न मिलने की बात कह रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लालगंज गांव निवासी संदीप कुमार ट्रक पर बालू लाद कर उत्तर प्रदेश के बलिया जा रहे थे। स्कूल के गेट के पास बस को बैक करने के दौरान ट्रक से टक्कर हो गई थी। इससे बस की खिड़की का कांच टूट गया।
इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधक आग-बबूला हो गए और उन्होंने लाठी डंडों से ट्रक चालक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसका ट्रक स्कूल परिसर में खड़ा करा दिया। ट्रक चालक ने बताया कि इस दुर्घटना में उसकी कोई गलती नहीं थी, क्योंकि स्कूल बस को पीछे किया जा रहा था। सड़क पर जाम भी लगा था। ऐसे में वह ट्रक को लेकर रुक गए और तेजी से हॉर्न भी बजाने लगे। लेकिन बस आकर ट्रक में टकरा गई। इससे कांच टूट गया।
इस संबंध में औद्यौगिक थानाध्यक्ष अविनास कुमार द्वारा बताया गया कि मामले की पहले जानकारी नहीं थी। लेकिन अब मामला संज्ञान में आया है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। हालांकि इस मामले में अब तक किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है, फिर भी पुलिस अपने स्तर से पूरा घटनाक्रम पता लगाने की कोशिश कर करेगी। दोषी को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।