पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक बुरी तरह घायल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार में टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार युवक का पैर ही पूरी तरह से टूट गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुँचे। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप घटना घटी। बाइक सवार युवक कैमूर जिला के मोहनिया का शशि भूषण कुमार के पुत्र कुंदन कुमार बताया जा रहा है। कुंदन बाइक सवार सवार होकर अपने किसी रिश्तेदार शाहपुर जा रहा था। दुर्घटना में उसका दाहिना पैर एकदम टूट कर अलग थलग पड़ गया और बीच रोड पर गिर कर छटपटा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते सामाजिक कार्यकर्ता गुडु यादव पहुँचे औऱ सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा शर्मा को फोन पर जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वहां पहुंच तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहा इलाज के बाद चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा शर्मा ने बताया कि फोरलेन पर अधिक दुर्घटना घट रही है। इसको प्रशासन को गम्भीरता से लेना चाहिए। आगे बताया कि संयोग अच्छा था कि युवक ने हेलमेट पहन रखा था। नही तो और भी बुरा स्थित हो सकती थी। युवक को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजव दिया गया है।