कहर बरपा रही गर्मी, लू लगने से एक की मौत

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | भीषण गर्मी और 44 डिग्री तापमान के कारण बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर लू लगने से एक भिक्षुक की मौत हो गई। स्थानीय यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी थाने को दी जिसके बाद जीआरपी रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की भिक्षुक की पहचान नहीं हो सकी है, उसकी पहचान के लिए प्रयास जारी है। बता दें कि हीट वेव के कारण लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है, पिछले दिनों डुमरांव के जंगली शिव रोड में भी लू लगने के कारण झाड़ियों में गिरकर एक व्यक्ति बेहोश हो गया था, जिसकी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गर्मी में बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए।
लू से बचने के लिए आवश्यक है कि –
1. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।
2. कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिएं।
3. किडनी के मरीज दिन में 6 से 8 लीटर पानी पिएं।
4. भोजन में सलाद, दही, छाछ आदि का प्रयोग करें एवं तरल चीजें अधिक लें।
5. मांस मदिरा का सेवन न करें।
6. अपना ब्लडप्रेशर चेक कराते रहें।
7. होंठों एवं आंखों को नम बनाए रखें।
8. ठंडे पानी से नहाएं।
9. गर्मी से बचने का प्रयास करें।
10. शरीर का तापमान बढ़ने न दें।


