इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 25 से, लागू रहेगा धारा 144
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 के लिये प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। 25 अप्रैल 2022 दिनांक 4 मई 2022 तक (दो पालियों में यथा प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराहन 1:45 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक) परीक्षा ली जाएगी।
जिला में इसके लिए एमपी हाई स्कूल बक्सर एवं बी०बी० हाई स्कूल बक्सर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त परीक्षा केंद्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश है।
25 अप्रैल 2022 से 4 मई 2022 तक उपरोक्त दोनों परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की दूरी तक 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों (प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/संबंधित कर्मियों को छोड़कर) को जगह रहने पर प्रतिबंध है।
प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रवेश पत्र 25 अप्रैल तक अपलोड रहेगा। स्कूल कॉलेज के प्राचार्य प्रवेश पत्र डाउनलोड कर हस्ताक्षर और मुहर के बाद परीक्षाथियों के बीच वितरित करेंगे।