बसंत ने पाया यूजीसी नेट में सफलता

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- कमरपुर पंचायत के बलुआ गांव के मनोज चौबे के पुत्र बसंत कुमार चौबे ने UGC NET JRF परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है।
इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को यूजीसी के द्वारा शोध के लिए लगभग ₹50,000 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाती है। यह उपलब्धि इस लिए भी खास है क्योंकि यह परीक्षा केवल 0.6 प्रतिशत यानी 1000 में 6 छात्र ही उत्तीर्ण कर पाते हैं और उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है।
बसंत की शुरुआती 10वीं तक की शिक्षा सेंट मेरिस उच्च विद्यालय, बक्सर और 12 वीं एम. वी. कॉलेज, बक्सर से ही हुआ है।उसके बाद उन्होंने स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई बी एच यू से किया।
बसंत अपना एक ऑनलाइन शिक्षण यूट्यूब चैनल भी चलाते है , जिसमें उनके चैनल ने हजारों छात्रों का अपने सपनों के विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना साकार किया है।
बसंत बताते हैं कि एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने की वजह से घर का खर्च और अपनी पढ़ाई के साथ बच्चों को पढ़ना इतना आसान न था, लेकिन माता- पिता, गुरुजनों के आशीर्वाद और दोस्तों के सहयोग के कारण ही यह संभव हो सका है।
बसंत आगे किसी अच्छे शिक्षण संस्थान से शोध करना चाहते हैं और साथ सिविल सेवक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।






