बक्सर में खुला संदीप विश्वविद्यालय की शाखा, विद्यार्थियों को मिलेगा सुविधा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़| अब बिहार के सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय संदीप यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा हुई और आसान। बिहार सरकार छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख तक लोन प्रदान कर रही है। अब आपकी आर्थिक स्थिति उच्च शिक्षा में बाधक नहीं बनेगी। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाएं और अपने सपनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। यह कहना है बक्सर स्टेशन रोड स्थित न्यू एब्लूम सर्विसेज के संस्थापक एवं करियर काउंसलर अमित मिश्रा का।

उन्होंने बताया कि बक्सर में यूनिवर्सिटी का इनफॉरमेशन केंद्र खुला है जहां एक ही छत के नीचे नामांकन स्कॉलरशिप, करियर, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी जाएगी ताकि बच्चों और अभिभावकों को इधर-उधर न भटकना पड़े।काउंसलिंग मार्च से लेकर मई तक चलेगी।

श्री अमित मिश्रा द्वारा बताया गया कि संदीप यूनिवर्सिटी हर उन छात्रों को पसंद के नवीनतम विषयों के अध्ययन का अवसर प्रदान करता है यह संस्था अनुभव शिक्षको, उद्योग उन्मुक्त पाठ्यक्रमो प्लसमेन्ट की सुविधा और अन्य सभी सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां के कैंपस में नामांकन करने वाले हर छात्र नए जमाने की दौड़ में शामिल होने के लिए तैयार रहते हैं।

यहां इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, बीबीए, बीसीए कोर्स शामिल है। उज्जवल भविष्य का निर्माण नामांकन संबंधी जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक संस्था के मोबाइल नंबर 9119652051 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!