टेंट व्यवसायी का पेड़ से लटका मिला शव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में आम के पेड़ से व्यक्ति का शव लटकता मिला। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गोसैसी डिहरा निवासी गणेश चौरसिया (44) के रूप में की गई है। व्यक्ति टेंट व्यवसायी था।
बुधवार शाम को गणेश ने अपनी पत्नी से कुछ पैसे मांगे थे। पैसे नहीं मिलने पर वह घर से निकल गए और फिर वापस नहीं लौटे। सुबह मुरारपुर गांव के खेतों में लोगों ने उनका शव लटकते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद और धनसोई थाना थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच करते हुए कहा कि युवक के घर से गायब होने और शव मिलने के बीच की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
Advertisement