सुनो, सुनो, सुनो… खेतों में पराली जलाया तो अब खैर नहीं, देना पड़ेगा जुर्माना
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- खेतों में पुआल (पराली) जलाने वालों की खैर नहीं। धान की कटाई के बाद पुआल जलाने वाले किसानों को लेकर जिला प्रशासन इस बार बेहद सख्त है। जिला प्रशासन ने कहा है कि पुआल जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई हो सकती है।

डुमराँव एसडीएम कुमार पंकज ने कहा कि आगजनी में हो रहे फसलों एवं किसानों के नुकसान पर जिला प्रशासन चिंतित है।उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा राशि दिलाने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही आगजनी के कारणों का भी पता लगाने के लिए जांच टीम गठित की गई है जो आग किसने लगाई और कैसे लगी इसका जांच कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभीतक के जांच में ये बाते सामने आ रही है कि कई जगहों पर किसान खेतों में हार्वेस्टर से फसलों को कटवाने के बाद बच गए पराली में आग लगा देते है।
एसडीएम कुमार पंकज ने सख्त लहजे में कहा कि खेतों में पराली (डंठल) जलाना अब महंगा साबित होगा। ऐसा करने वालों पर जहां जुर्माना लगाया जाएगा वहीं दोबारा पकड़े जाने पर कृषि विभाग के अनुदान से वंचित कर दिया जाएगा।


