जुआ खेलने के लिए नहीं दिया पैसा तो दोस्त ने अधमरा होने तक पीटा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़। सोनवर्षा ओपी थाना के बाली गांव में 2000 रुपए जुए के लिए पैसे नही देने पर दोस्तो ने दूसरे दोस्त को पहले अधमरा होने तक पीट दिया। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसे पहले उठाकर दीवार से पटका। जब वह नही मरा तो फिर अपने पैरों से उसके सीने और सिर पर मारता रहा। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। वही पुलिस ने उसके 3 दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि बाली गांव के रहने वाले भुअर पासवान शुक्रवार को अपने घर पर थे। शाम को वह अपने घर के गली में जा रहे थे। इसी बीच उसके 3 लोग दरोगा पासवान, लोरिक पासवान और पगल पासवान दोस्त मौके पर पहुँचे और उसे गली में घेर लिया। साथ ही जुआ खेलने के लिए उससे रुपए की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर दोस्त उसे पीटने लगे। जख्मी को इलाज के लिए नावानगर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।


