ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत 3 मासूमों की दर्दनाक मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई| मामला जिले के डुमरांव का है। एक साथ चार लोगों की मौत ने सबको झकझोर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर के वक्त किसी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे महिला और उसकी गोद में एक 6 माह तथा 2 और बच्चा की दर्दनाक मौत हो गई|

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृत बच्चों की उम्र गोद में छह माह का बच्चा, दूसरे की उम्र 4 साल और तीसरे की उम्र 6 साल बताई जा रही है। महिला कौन थी? कहां से आई थी? अभी कुछ पता नहीं चल सका है। मौके पर डुमरांव थाने की पुलिस पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान के प्रयास में जुटी है।
मृत महिला काले रंग की साड़ी पहनी हुई है
मृतकों की पहचान के लिए पुलिस ने एक मैसेज जारी किया है। बताया गया कि डुमरांव स्टेशन से पश्चिम नहर के पास ट्रेन से कटकर 4 की मौत हुई। मृतकों की पहचान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। मोबाइल नंबर है- 8709420791, लिखा गया है कि पहचान के बाद इस नंबर पर कॉल कर सूचित करें।


