कहि जहरीली शराब पीने से तो नहीं हुई है 5 की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- डुमरांव के आमसारी गांव में बुधवार देर रात 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वहीं, तीन की हालत गंभीर बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने बताया, ’26 जनवरी की रात मचान पर बैठकर आठों ने शराब पार्टी की थी। इसके बाद आधी रात को सबकी तबीयत बिगड़ गई। जब तक अस्पताल ले जाते तब तक 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 की हालत गंभीर है।’
परिजनों का कहना है, ‘गांव के ही एक आदमी से जहरीली शराब खरीदी थी। गांव में शराब बनती है।’ हालांकि, बक्सर SP इस बात से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि मौके पर जांच के लिए पुलिस पहुंची है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
मरने वालों में आमसारी गांव के आंनद कुमार (20), रिंकु सिंह (35), दीनू सिंह (48), शिव मोहन यादव (45), सुखु मुसहर (55) शामिल हैं। वहीं, बंटी सिंह, मुन्ना चौधरी और संजय चौधरी की हालत गंभीर है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया, ‘मौत की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है। मौत कैसे हुई अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।’