सावधान : प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन चलाएगी अभियान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराव को निर्देश दिया गया कि किसी भी तरह का होर्डिंग एवं बैनर सरकारी जगह पर लगाना नियमानुकूल नहीं है। अगर कोई व्यक्ति एवं संस्थान ऐसा करता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार करवाई करने को कहा गया।
जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराव को निर्देश दिया गया कि जो लोग वेंडिंग जोन के बाहर दुकान लगा रहे हैं वैसे लोगों को वेंडिंग जोन के अंदर शिफ्ट कराए। साथ ही एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने को कहा गया। जिसमें सभी दुकानदार वेंडिंग जोन के अंदर ही दुकान लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
मानसून की तैयारियों की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि नालों की साफ सफाई सुनिश्चित करें जिससे जलजमाव की समस्या न रहे। नाले की सफाई के संबंध में सप्ताहिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराव को इस कार्य का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
पानी की आपूर्ति के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को अद्यतन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। साथ ही हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत छूटे हुए घरों में पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को नगर क्षेत्र अंतर्गत लाइटिंग की व्यवस्था करने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। जिन स्थानों पर लाइट की व्यवस्था जरूरी है उसका आकलन करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया साथ ही पूर्व में अधिष्ठापित सभी लाइट सुचारु रुप से संचालित हो, सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।नगर क्षेत्र अंतर्गत शौचालय की व्यवस्था की समीक्षा की गई और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का विशेष अभियान चलाते हुए जांच करने का निर्देश दिया गया और अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराव को इस कार्य का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमरांव एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।