डीएसपी ऑफिस के पीछे युवक का मिला शव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डीएसपी कर्यालय के पीछे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सुबह नहर की तरफ से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात शव की पहचान में जुट गई है। युवक की उम्र 35 वर्ष की करीब अनुमान की जा रही है। शव देखने से ऐसा लगता है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है।शरीर पर तेजाब भी डालकर पहचान छिपाने की कोशिश की गई है। जिसके कारण उसका चेहरा तथा उसका हाथ बुरी तरह झुलसा हुआ लग रहा है।
मिली जनकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह डीएसपी कार्यालय के पीछे नहर की तरफ टहलने निकले स्थानीय लोगो ने शव को देखा। यह बात आसपास आग की तरह फैल गई और नहर के पास युवक की पहचान करने वालो की भीड़ इक्कठा हो गई, लेकिन अभी तक पहचान नही हो पाई है। किसी ने इसकी सुचना पुलिस को दी।युवक ने शरीर पर ब्लू जींस और टीशर्ट पहन रखा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को साक्ष्य छुपाने की नीयत से नहर के किनारे फेंक दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिस की जा रही है।