स्नातक पार्ट 2 और 3 का परीक्षा की घोषणा, जारी हुआ टाइम टेबल
•19 जुलाई से पार्ट 2 और 4 जुलाई से पार्ट 3 की परीक्षा
• दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा प्रशासन ने स्नातक पार्ट सेकंड, सत्र 2019-22 और स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2018-21 की परीक्षा की घोषणा कर दी। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन एक बजे और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।पार्ट सेकेंड की आनर्स पेपर की परीक्षा 19 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी। वहीं जेनरल विषय की परीक्षा 19 से 28 जुलाई के बीच आयोजित होगी| सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा दो पालियों में 26 जुलाई से शुरू होगी। यह आगामी चार अगस्त तक चलेगी।

वही, स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा आनर्स पेपर की परीक्षा 4 जुलाई से 14 जुलाई तक होगी। वहीं जेनरल विषय की परीक्षा 4 से 15 जुलाई के बीच आयोजित होगी।परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवर इमाम ने बताया कि प्रैक्टिकल की परीक्षा सैद्धांतिक परीक्षा खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर में आयोजित की जाएगी।
स्नातक पार्ट 2 की आनर्स विषयों की परीक्षा
- 19 जुलाई को पहली पाली में भौतिकी, बोटनी, जुलाजी, गणित, वाणिज्य व आईएफएफ के पेपर थर्ड बीबीए के पेपर फोर्थ की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में रसायन शास्त्र के पेपर थई-ए, राजनीतिशास्त्र, एआईएवं एएस, एलएसडब्ल्यू, लोक प्रशासन, बौद्ध अध्ययन व समाजशास्त्र के पेपर थर्ड की परीक्षा होगी।
- 20 जुलाई को पहली पाली में भौतिकी, भूगोल, दर्शनशास्त्र, संगीत, अर्थशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी व गृहविज्ञान के पेपर थर्ड व बायोटेक के पेपर फोर्थ की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में डीडीए के पेपर सेवेध की परीक्षा होगी।
- 21 जुलाई को पहली पाली में इतिहास, उर्दू, परसियन, पाली, प्राकृत, भोजपुरी व संस्कृत के थर्ड वरसायनशास्त्र के पेपर थर्ड-बी की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में बायोटेक के पेपर सेवेंथ की परीक्षा होगी।
- 22 जुलाई को पहली पाली में भौतिकी, बोटनी, जुलाजी, गणित, वाणिज्य व आईएफएफ के पेपर फोर्थ और बायो-टेक के थर्ड पेपर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में राजनीतिशास्त्र, एआई एवं एएस, एलएस डब्ल्यू, लोक प्रशासन, बौद्ध अध्ययन व समाजशास्त्र के पेपर फोर्थ व बीबीए के पेपर सेवेंध की परीक्षा होगी।
- 23 जुलाई को पहली पाली में भौतिकी, भूगोल, दर्शनशास्त्र, संगीत, अर्थशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी व गृहविज्ञान के पेपर फोर्थ व बीबीए के पेपर फोर्थ की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में बायोटेक के पेपर फोर्थ व रसायन शास्त्र के थर्ड-सी की परीक्षा होगी।
- 25 जुलाई को पहली पाली में इतिहास, उर्दू, परसियन, पाली, प्राकृत, भोजपुरी व संस्कृत के वर्ड व रसायनशास्त्र के पेपर फोर्थ बायोटेक के पेपर टेंथ की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में बीबीए के पेपर टेंथ की परीक्षा ली जाएगी।
स्नातक पार्ट 3 परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड


