रंगदारी कर दूसरे की जमीन पर कब्जा करने वाला सुदामा यादव समेत 4 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- रंगदारी, मारपीट व दूसरे की सम्पति पर कब्जा जमाने के मामले में जिले के चर्चित सुदामा पहलवाल उर्फ सुदामा यादव पिता स्व चंद्रदीप यादव, सुशील कुमार उर्फ छोटे पिता सुदामा सिंह, मुन्ना यादव पिता हरिहर यादव अन्य एक व अन्य एक व्यक्ति को मुफसिल थानाक्षेत्र के लालगंज से गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि 16 जनवरी को बक्सर इटाढ़ी रोड स्थित ललगंज मौजा में जमीन पर भू धारियों द्वारा अंचल के अमीन द्वारा जमीन की मापी कर उनकी जमीन निकल दिया गया था। जिसके पश्चात कार्य करवाया जा रहा था। इसी दौरान सुदामा यादव व परिजनों द्वारा पहुचकर मारपीट व गाली गलौज किया जाने लगा था और कार्य नही करने दिया था। जिसके बाद दामोदर प्रसाद गुप्ता द्वारा थाने की सूचना दिया गया था और थानां पर जाकर लिखित आवेदन भी दिया गया था। जिसके पश्चात अनुसंधान के क्रम में सही पाया गया कि सुदामा यादव द्वारा इस मामले में भु धारियों को परेशान कर रहा है।
जमीन पर जबरन कब्जा जमाया है। क्योकि इस मामले में एसडीओ ने दोनों पक्षो के साथ बैठक किया और मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन सुदामा सिंह द्वारा अपना कागजात नही जमा किया गया जिसपर आदेश पर आंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष 29 मार्च को भी पहुच कर मापी करवाने का प्रयास किया परन्तु उनके द्वारा मापी नही करने दिया गया।
आधा दर्जन मामला दर्ज
वही सुदामा पहलवान द्वारा अनेको जगह जमीन को लेकर विवाद करने का मामला भी प्रकाश में आया जिज़मे शहर के जमीन के बड़े कारोबारी से भी 2 बिगहा जमीन वैगर पैसा दिए लिया गया है जिसको सुदामा सिंह स्वयं कहते है। वही उनके व परिजनों पर लगभग आधा दर्जन मामले रंगदारी, मारपीट, दूसरे की सम्पति पर कब्जा, हत्या व अन्य मामले मुफसिल थाने में दर्ज है। जिसमे कांड संख्या 263/2012, 103/2009, 145/2008, 111/2008, 242/2001, 44/2015 शामिल है। उक्त जमीन को सुदामा सिंह द्वारा बार बार कहा गया कि समझौता कर लीजिए लेकिन समझौता के दौरान 2.5 कठ्ठा जमीन या 20 लाख रुपये की मांग किया जा रहा था।