ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के जिलाध्यक्ष बने डॉ दिलशाद आलम

•ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस द्वारा अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन
• ज़िला में सामाजिक आर्थिक न्याय का कार्य और आएगा तेजी

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस जिला इकाई बक्सर द्वारा सोमवार की शाम अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। देश की सबसे पुरानी संस्था जिसका जन्म 42 साल पहले हुआ था अब जिले में भी पदार्पण हो गया है। जिसकी बागडोर ज़िले के मशहूर चिकित्सक डाक्टर दिलशाद आलम को सौंपी गई।

ads buxar

पटना से चलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह और महासचिव मुकेश कुमार सिंह ने बक्सर इकाई की कमान यहा के सद्स्यों और जिला अध्यक्ष को अभिनंदन समारोह के दौरान सौपा गया। कार्यकर्म को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अब ज़िला में सामाजिक आर्थिक न्याय का कार्य और तेज चलेगा। अपने अभिभाषण में उन्होंने बोला का देश के हर जगहों पर हो रहे मानवधिकार शोषण मामले को जोरदार तरीके से लड़ना और अधिकार दिलाना हमारा कार्य और यह कार्य अब बक्सर ज़िला में भी किया जाएगा।

जिले ही नही देश में अलग मुकाम तक ले जाएंगे

जिला अध्यक्ष डाक्टर दिलशाद आलम ने अपने अभिभाषण में कहा कि बक्सर बिहार में अनेकों सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया गया है जिसकी वजह से इस संस्थान ने देश के सिर्फ 50 चिकित्सको को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा था। जिसमे बक्सर से उनका नाम भी चयनित किया गया था। आगे भी ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के माध्यम से जिले में हो रहे मानवधिकार सामाजिक आर्थिक न्याय दिलाने में उनकी सस्थान और वो अहम भूमिका निभाएंगे। जिले ही नही देश में अलग मुकाम तक ले जाएंगे। समारोह के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर मेजर पीके पांडेय ने किया।

सदस्यों में डाक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर खालिद राजा, मनोज यादव, हरेंद्र यादव, प्रिया कुमारी, उषा कुमारी, राजेश केसरी, नासिर हुसैन, गुलशन कुमार सिंह, हमीद खान, गुड्डू खान, अशोक कुमार अधिवक्ता, डाक्टर पीके पांडेय, डाक्टर तनवीर फरीदी, मुर्शीद रजा, हमीद राजा, शहीद राजा, मनोज पांडेय, नदीम, नसीम, यासीन सहित अनेको लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!