डकैती कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के जवही दियर से 26 अगस्त 21 की रात्री में 25 अपराधियों द्वारा सोनवर्षा निवासी रामलाल पाल के पुत्र शिव कुमार पाल को हाथ पैर बाध कर लाठी-डण्टा से मारपीट कर छ: मोबाईल, रूपया एवं पिअकप पर कईक भेड़ लाद कर फरार हो गया था। जिसके संदर्भ में ब्रहम्पुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
लूटी गई मोबाईल के बरामदगी हेतु वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान किया गया तो अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि लूटी गई मोबाईल का उपयोग ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के चकनी निवासी जवाहीर यादव के द्वारा किया जा रहा है। जिसे छापेमारी कर चकनी गाँव के पास ब्रह्मपुर नैनीजोर आने वाली मुख्य सड़क के किनारे से गिरफ्तार लिया गया।
लूट के छः मोबाइल में से चार मोबाईल का उपयोग उनके द्वारा किया जा रहा था। लूटे गये चारो मोबाईल में से तीन मोबाईल उनके घर से बरामद किया गया है। साथ ही घटना में शामिल अन्य चार साथियों का नाम भी बताया। पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।