गंगा नदी में डूबने से कंप्यूटर इंजीनियर की हुई मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ब्रहपुर:- स्थानीय अंचल के नैनीजोर गांव में गंगा नदी में डूब जाने के कारण 23 वर्षीय दिलीप कुमार तिवारी नामक कंप्यूटर इंजीनियर की मौत हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से 30 घंटे के बाद रविवार की शाम शव बरामद हुआ।
बताया जाता है कि बड़की नैनीजोर गांव निवासी स्वर्गीय श्री राम तिवारी के पुत्र दिलीप कुमार तिवारी शनिवार को दोपहर में कथा के लिए नदी पर गंगाजल लाने गए थे। इसी काम में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई। लेकिन तत्काल इस घटना की जानकारी किसी को नहीं हुई। नदी किनारे उनके कपड़े और चप्पल को देखकर नदी में डूब जाने की बात सामने आई। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर से शव की तलाश शुरू कर दी गई। लेकिन दूसरे दिन रविवार की शाम ग्रामीणों के प्रयास से ही शव बरामद हुआ ।
हद तो यह है कि परिजनों की सूचना के बाद भी प्रशासन के अधिकारियों ने अपने स्तर से महाजाल या गोताखोर लगाकर शव को खोजने का कोई प्रयास नहीं किया गया। दिलीप चंडीगढ़ से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में इस साल बीटेक की पढ़ाई पूरी कर ली थी। इस घटना के बाद उसके परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है।