ससुराल जा रही महिला बाइक से गिरी, चिंताजनक स्थिति में रेफर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- राजपुर में मंगलवार की सुबह बाइक के पीछे बैठी एक महिला अचानक बाइक के उछलने से गिर कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गई है।बाइक चला रहे पति को पता नही चल पाया ओ तेज रफ्तार में अपनी बाइक लेकर आगे की तरफ बढ़ता गया ।तभी महिला को गिरते देख आसपास के लोगो ने जोर से आवाज लगाते हुए बाइक चालक को रोक बताया कि पीछे बैठी महिला गिर गई है।आनन फानन में स्थानीय लोगो के सहयोग से महिला को पहले राजपुर CSC उसके बाद सदर अस्पताल लाया गया लेकिन महिला के सर में गम्भीर चोट आने से उसकी हालत अभी भी चिंता जनक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के निवासी प्रभावती देवी 45 वर्ष पति -दारा चौहान अपने ससुराल डिहरी से अपनी पत्नी को लेकर मंगलवार को अपने गांव सरेंजा आ रहे थे।तभी गांव पहुचने से 2 किलोमीटर पहले सड़क हादसा हो गया। डाक्टरो ने बताया कि इनके सर में गम्भीर चोट आने से हालत चिंताजनक हो गई है। सदर अस्पताल से डाक्टरो ने रेफर कर दिया गया है।जिन्हें परिजन वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाने की तैयारी में है।
बताया गया कि महिला का मायके डिहरी और ससुराल की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है।महिला सुबह से ही बाइक पर बैठ अपने पति के साथ अपने ससुराल के लिए रवाना हुई थी।लेकिन अपने ससुराल पहुंचने से मात्र 2 किलोमीटर पहले चक्कर आने से गिर गम्भीर रूप से जख्मी हो गई है।