तालाब में डूबने से युवक की मौत, शव बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|नवानगर :- नावानगर थाना क्षेत्र के गुंजाडीह गांव में तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुंजाडीह निवासी स्व. दरोगा राय के 30 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ शत्रुधन डॉक्टर शनिवार को अपने तलाब पर सोने के लिए गया था। रविवार की सुबह जब वह घर नही लौटा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी कही अता पता नहीं चला। जिसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की तो तालाब से युवक का शव बरामद हुआ। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय नावानगर थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कागजी करवाई पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भेज दिया।
तलाब की हुई हैं पोकलेन से खुदाई
घटना के बारे में लोग संभावना जता रहे है कि मृतक तलाब के मेड़ पर सोया होगा। इस दौरान तलाब में गीर गया होगा। तलाब में ज्यादा पानी रहने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई होगी। ग्रामीणों ने बताया कि तलाब की खुदाई पोकलेन से की गई है। जो काफी गढ़ा है।
इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गुंजाडीह में तलाब में युवक के डूबने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के परिजन द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नही है। आवेदन प्राप्त होते ही घटना की अनुसंधान शुरू कर दिया जाएगा। वही इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


