संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर में एक महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है। जहां मौत के बाद उसके ससुराल वाले उसे दफनाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच इसकी सूचना मृतक के मायके वालों को मिली। सूचना मिलते ही मायके वालों ने इसकी शिकायत डीएम अमन समीर से की। जहां डीएम ने त्वरिता कार्रवाई करते हुए धनसोई थानाध्यक्ष के द्वारा को कब्जे में ले लिया। वही शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी धर्मदेव राय के पुत्र धनजी राम की शादी 10 वर्ष पूर्व इटाढ़ी निवासी राज नारायण राम की बेटी लक्ष्मीना से हुई थी । शादी के पश्चात धनजी अपनी पत्नी को लेकर औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। इसी बीच शनिवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में लक्ष्मीना की मृत्यु हो गई।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
दोनों से दो पुत्र भी है। इनकी उम्र तकरीबन नौ साल और आठ वर्ष है। पत्नी की मौत के बाद धनजी ने उसके शव लेकर अपने गांव सिकठी पहुंचा, जहां वह उसका दाह संस्कार करने की फिराक में था। इसी बीच इसकी की सूचना मृतक के मायके वालों को मिली। सूचना मिलते ही मायके वालों ने इसकी सूचना डीएम अमन समीर से की सूचना मिलते ही डीएम ने धनसोई थानाध्यक्ष कमल पांडे को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। सूचना मिलते ही धनसोई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मृतिका लक्ष्मीना के भाई मंजय राम का कहना है कि शादी के बाद से ही धनजी के द्वारा उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसपर बार-बार उनके पिता राज नारायण राम के द्वारा धनजी राम की मदद भी की जाती थी। यहां तक कि धनजी राम को राजमिस्त्री का कार्य भी राज नारायण राम ने ही दिलाया था बावजूद इसके शनिवार को लक्ष्मीना देवी की हत्या कर दी गई ।