हथियार के बल पर धमका रहा युवक गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डुमराँव थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बजार लंगटू महादेवा मंदिर के पास एक व्यक्ति सड़क पर पिस्टल से हवाई फायरिंग कर रहा है तथा आने जाने राहगीर को डरा धमका की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके से पहुच कर उसे गिरफ्तार कर ली|

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बक्सर को सूचना मिली कि लंगटू महादेवा मंदिर के समीप एक व्यक्ति हथियार के बल पर धमका रहा है| इसकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु डुमरॉव थानाध्यक्ष एवं डी०आई०यू० टीम डुमराँव को निर्देशित किया| थानाध्यक्ष एवं डी0आई0यू0 टीम डुमरॉव के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये मुख्य बजार लंगटू महादेवा मंदिर के पास से गुड्डू कुमार (उम्र 35 वर्ष) को एक देशी पिस्टल एवं एक जिन्दा गोली के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया है।
इस संबंध में डुमराँव थाना काण्ड सं0-57 / 23, दिनांक-28.02.2023, धारा-25 ( 1-बी) ए 26 / 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पकड़ाये अपराधी को जेल भेजा जा रहा है। पकड़ाये अपराधी से फायरिंग करने के संबंध में पुछने पर इन्होनें बताये कि दहशत फैलाने के उद्धेश से फायरिंग किये थे परन्तु पकड़े गये ।


