पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नया भोजपुर थाना अन्तर्गत संध्या गश्ती के क्रम में करीब 08:00 बजे रात्रि को सूचना मिली की नावाडेरा N.H-84 सड़क पर एक बाईक सवार को पिकअप गाड़ी द्वारा धक्का मार दिया गया है। संध्या गश्ती के द्वारा तत्काल पहुँचकर जख्मी सवार मोटरसाईकिल चालक को ईलाज हेतु बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहाँ ईलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी।
मृतक मोटरसाईकिल चालक गृहरक्षक धनोज कुमार वर्तमान पदस्थापन EVM सुरक्षा बक्सर में तैनात थे। थाना द्वारा तत्काल पिकअप गाड़ी को कब्जा में लेकर जाँच पड़ताल किया गया तो उसपर लदा लकड़ी के नीचे कुल 102 कार्टुन अंग्रेजी शराब कुल-918 लीटर बरामद हुआ। उक्त गाडी नं0 UP62BT-9147 को जप्त शराब के साथ थाना लाया गया है। जिसमें दो अलग-अलग कांड दर्ज किया गया है।
VKSU UG Part 2 परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी समय
मृतक गृहरक्षक धनोज कुमार ग्राम-भटौली थाना-नावानगर जिला- बक्सर के रहने वाले है। अपने घर से बक्सर जाने के क्रम में मोटर दुर्घटना में गृहरक्षक धनोज कुमार की मृत्यु ईलाज के दरम्यान हो गयी है। पिकअप चालक फरार है। गिरफ्तारी हेतु संघन छापामारी की जा रही है।