पटना सीमेंट फैक्ट्री पार्किंग से चोरी गई ट्रक बक्सर से बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | पटना सिमेंट फैक्ट्री से चोरी गई ट्रक को औद्योगिक थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है। ट्रक बरामदगी की सूचना संबंधित थाना और ट्रक मालिक को दिया गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।
औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पटना सिटी के रहने वाले राज कुमार प्रसाद के पुत्र विकास कुमार ट्रक का संचालन करते है। 27 फरवरी की रात उनका दस चक्का ट्रक शाहजहांपुर सिमेंट फैक्ट्री के पार्किंग में खड़ा था। चोरों ने ट्रक को पार्किंग से चोरी कर लिया।
ट्रक चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया। स्थानीय पुलिस एफआईआर दर्ज कर तत्काल मामले की जांच में जुट गई। ट्रक में जीपीएस लगे होने के कारण ट्रक की लगातार लोकेशन पुलिस को मिल रही थी। स्थानीय पुलिस ने ट्रक चोरी की सूचना बक्सर पुलिस को दिया गया। बक्सर पुलिस तत्काल जांच में जुट गई। औद्योगिक पुलिस ने ट्रक को गोलंबर के समीप खड़ा पाया। पुलिस के गोलंबर के समीप पहुंचने के पूर्व ही चोर ट्रक को लेकर दलसागर के तरफ निकल गए।
जीपीएस लोकेशन के आधार पर पुलिस जब दलसागर पहुंची तो ट्रक को ट्रक के किनारे खड़ा पाया। पुलिस ने ट्रक को रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पहचान किया। ट्रक बरामदगी की सूचना पटना पुलिस को दिया गया। ट्रक बरामदगी टीम में थानाध्यक्ष के साथ महेश प्रसाद, विनोद कुमार यादव, विक्की कुमार, गोपाल लाल और राजकुमार थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कागजी कार्रवाई के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए ट्रक पटना पुलिस को सौंप दिया जाएगा। हालांकि ट्रक बरामदगी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ट्रक चोरों को गिरफ्तार करने को लेकर प्रयास कर रही है।