महंगाई के विरोध में युवा राजद ने फूंका पीएम का पुतला
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- देश में बढ़ती महंगाई को लेकर युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने नगर के अम्बेडकर चौक पर पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान जमकर केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाए गए। कार्यक्रम युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव बबलु यादव के अध्यक्षता में की गई|
नेताओ ने कहा की जबसे केन्द्र में पूँजीवादी भाजपा की गरीब विरोधी सरकार बनी है तबसे एक तरफ आमजनों की आमदनी घटी है तथा बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने देशवासियों की कमर तोड़ रखी है। इस दोहरे मार की वजह से आम आदमी बुरी तरह से कराह रहा है। जबकि प्रधानमंत्री महंगाई से बेखबर चुनाव प्रचार तथा राज्यों में सरकार गठन में लगे हुए है। युवा राजद सरकार को आगाह करता है कि यदी महंगाई, कम नहीं हुई तो आगे चलकर चरणवद्ध आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
पुतला दहन के दौरान देवेन्द्र यादव, भाई विवेक, अजीत राय, अरविन्द आजाद, अनिल यादव, सुधीर गुप्ता, परशुराम शर्मा, अखिलेश सिंह, जितन कुशवाहा, विमल गोंड़, तेजु कुमार, ददन पासवान, विश्वा यादव, त्रिलोकी खरवार, राकेश यादव, लडू यादव, रवि यादव, चन्दन कुमार, अखिलेश यादव, मनोज यादव, तुषार विजेता, सुमन शेखर, राजेश यादव, सोनु कुमार, मोहन यादव, बांगा यादव, आदि मौजूद रहे।