46 सेंटरो पर 27 हजार परीक्षार्थी देगे अग्निक की परीक्षा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले में 27 मार्च को (अग्निक)सिपाही भर्ती की परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। DM ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए हैं। जिले में कुल 46 सेंटर पे परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें 27 हाजर परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न के 2 बजे से लेकर 4 बजे तक ली जाएगी। प्रथम पाली में 9:40 के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा तो वहीं दूसरी पाली में 1:40 के बाद अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते।
परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश नहीं
परीक्षार्थी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक समान के साथ प्रवेश नहीं कर सकते। विशेष परिस्थिति में यदि परीक्षार्थी के साथ कोई अभिभावक नहीं है तो उसके पास मोबाइल फोन को स्विच ऑफ मोड में केन्द्र के बाहर अलग रखवाया जएगा। इसके बावजूद यदि परीक्षा हॉल में कोई अभ्यर्थी मोबाइल फोन के साथ पकड़े जाते है, तो उसे लिखित परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
परीक्षा के दिन सभी कर्मी, पदाधिकारी और अभ्यर्थी निश्चित रूप से मास्क लगा कर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करेंगे। परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी कराई जाएगी। फोटोग्राफी के क्रम में अभ्यर्थियों के चेहरे से मास्क, गमछा टोपी आदि हटाना होगा। अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक फोटोग्राफी एवं अंगूठा का निशान लेने हेतु भेजे गए पार्षद के प्रतिनिधि के सन्दर्भ में संशय की स्थिति में पार्षद के फोन 0612-2233711 से सत्यापन किया जा सकता है।