3 लुटेरे हथियार के साथ गिरफ्तार, लुट की पिकअप बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो मोटरसाईकिल से तीन लड़का सवार होकर हथियार के साथ कडसर की तरफ से मलियाबाग के तरफ जा रहा है। एक मोटरसाइकिल पर दो लडका एवं एक मोटरसाइकिल पर एक लड़का सवार है जो संदिग्ध लग रहा है। सूचना का सनहा दर्ज करते हुये सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, डुमराव के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।
गठीत टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग -30 स्थित परमडीह पुल के पास रोड पर आने-जाने वाले गाड़ियों का चेकिंग किया जाने लगा। चेकिंग के क्रम में पूरब दिशा की तरफ से दो मोटरसाईकिल एक साथ आता दिखाई दिया| जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परन्तु दोनो मोटरसाईकिल चालक अपनी-अपरी मोटरसाईकिल रोड पर छोड़कर खेत की तरफ पैदल भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे दो व्यक्तियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया तथा एक लड़का अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
देशी लोडेड कटटा बरामद
पकड़ाये दोनो व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो ये लोग अपना नाम मुकेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता बबन सिंह तथा बादल कुमार पिता शिवशंकर सिंह दोनो सा०-कुसन्दा थाना- सूर्यपुरा जिला-रोहतास बताया। पकडाये दोनो व्यक्ति मुकेश कुमार के कमर के बॉये तरफ खोसा, एक देशी लोडेड कटटा बरामद हुआ जिसको अनलोड करने पर एक 315 बोर का एक जिन्दा कारतूस एक सैमसंग कंपनी का छोटा मोबाईल वही बादल कुमार के फुल पैन्ट के दाहिने पॉकेट में रखे 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस बॉये पॉकेट से ब्लू रंग का रेडमी कंपनी का एन्ड्रवायड मोबाईल तथा रोड पर गिरा हुआ दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। पकड़ाये व्यक्तियो द्वारा भागने वाले व्यक्ति का नाम अनिश कुमार पिता कमलेश सिंह सा०- कुसुन्धा थाना- सूर्यपुरा, जिला- रोहतास बताया।
पकडाये अपराधकर्मी द्वारारात्रि में NH-30 स्थित स्टॉफ लाईन होटल के पास पिकअप लूट की घटना में भी अन्य सहयोगियों के साथ अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है, इस कांड में लूट गयी मोबाईल, पीकप गाड़ी एवं अन्य मनिहारी का सामान बरामद किया गया है। भागे गये अपराधकर्मी अनिश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।