गाड़ी में मिली शराब तो डॉगी पहुंच गया हवालात
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ , चौसा | बिहार में शराबबंदी की सजा एक जर्मन शेफर्ड डॉग भुगत रहा है। बक्सर पुलिस ने रेड के दौरान लग्जरी कार से शराब की महंगी बोतलों के साथ डॉग को जब्त किया था। कार से 2 लोगों को भी पकड़ा गया था, लेकिन वो जमानत पर निकलकर जा चुके हैं। अब ये डॉग थाने में हैं। पुलिस वाले इसकी सेवा में लगे हैं। देखरेख ठीक से नहीं होने से उसकी तबीयत खराब हो गई। 10 दिन में जर्मन शेफर्ड सियार की तरह दिखने लगा है।

बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मनाशा पुल पर बुधवार की शाम पुलिस शराब जांच अभियान चला रही थी। जहां यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले हर छोटे-बड़े वहनों की बारीकी से जांच की जा रही थी। तभी यूपी से बिहार में प्रवेश आ रही एक लग्जरी कार को रोककर जांच की गई तो उसमें महंगे ब्रांड की 9 बोतल शराब पाई गई। कार में डॉगी भी था। इसके बाद कार के चालक के साथ बैठे युवक को पकड़ लिया गया।
मुफस्सिल थाने में वह अपने मलिक के इंतजार में फंसा हुआ है। जर्मन शेफर्ड होने के कारण उसकी देख भाल सही से नहीं हो पा रही है। इससे उसकी स्थिति धीरे-धीरे खराब होती जा रही है। शरीर में कई जगह पर घाव होने लगे हैं और कान में कीड़े लग रहे हैं। हालांकि, पुलिस लगातार डॉगी के मालिक से बात करने की कोशिश कर रही है। ताकि मालिक के पहुंचते ही कुत्ते को उन्हें सुपुर्द किया जाए। लेकिन एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी मालिक नहीं पहुंचा।
सिपाहियों ने बताया कि डॉगी जर्मन शेफर्ड नस्ल का है। हम अपनी तरफ से इसकी देख भाल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह एक तो एसी में रहा है और दूसरा हम लोगों से ज्यादा घुलामिला नहीं है। ना ही हम इसके हाव भाव को समझते हैं। इससे 10 दिन में इसकी हालत खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि डॉगी जिस कार में था, उसी में पेडिग्री थी। पुलिसकर्मी डॉगी को यही पेडिग्री और दूध-रोटी खिला रहे हैं।
बताया गया कि पकड़े गए दोनों युवक बाराबंकी निवासी भुनेश्वर यादव और सतीश कुमार हैं। दोनों ने बताया कि यह कार एफसीआई अफसर अकुंश सिंगला की है। उनका लखनऊ से ओडिशा ट्रांसफर हुआ है। अफसर फ्लाइट से ओडिशा चले गए और कार रोड से ओडिशा पहुंचाने के लिए ले जा रहे थे। कार में उनका पालतू कुत्ता भी था। शराब की बोतलें भी उनकी ही है। हालांकि, पुलिस बिहार में घुसते ही शराब के साथ कार को जब्त कर लिया और कुत्ते को थाना पर रखे हुए हैं।


