शीतलहर को देखते हुए 5 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़| शीत लहर की स्थिति को देखते हुए बक्सर में सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहेंगे। जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य दिनांक 31 दिसम्बर 22 तक स्थगित किया गया था। वर्तमान में गिरते तापमान एवं शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी चक्र के निदेशानुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य अगले 05 जनवरी 2023 तक स्थगित किया जाता है।

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 1997 दिनांक 23.12.22 के आलोक में जिला पदाधिकारी, अवसर के आदेशानुसार इस कार्यालय के ज्ञापांक 1118 दिनांक: 29.12.22 के द्वारा जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य दिनांक 31.12.22 तक स्थगित किया गया था।
वर्तमान में गिरते तापमान एवं शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी चक्र के निदेशानुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य अगले 05.01.2023 तक स्थगित किया जाता है। विद्यालय प्रधान उक्त अवधि में विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्यालय कार्य का निष्पादन करेंगे।


