कार के साथ हथियार बरामद, चकमा देकर तस्कर फरार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पण्डितपूरा गांव में छापेमारी करने गई पुलिस ने देशी कट्टा के साथ बिना सिम वाले तीन मोबाइल के साथ एक शराब तस्करी के लिए विशेष रूप से बनाई गई कार को भी जब्त किया गया है। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा दे फरार हो गया। पुलिस द्वारा यह छापेमारी शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर की गई है।
मिली जनकारी के अनुसार पण्डितपुर गांव निवासी मतन यादव, पिता बालेश्वर यादव के द्वारा शराब की तस्करी करने की गुप्त सूचना रविवार की सुबह पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उक्त अभियुक्त के घर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने 1 देसी कट्टा, एक शराब तस्करी के लिए स्पेशल मोडिफाईड तहखाने वाली कार के साथ बिना सिम कार्ड के 3 मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया। हालांकि घर मे सो रहे तस्कर मतन यादव की पुलिस के आने की भनक लग गई। वह चकमा दे खेत के रास्ते फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि शराब की बिक्री करने की गुप्त सूचना मिली थी ।जिसकी पुष्टि के लिए एक टीम गठित कर उक्त आरोपी के घर छापेमारी की गई। आरोपी तो भाग निकला लेकिन उसके घर से अवैध हथियार के साथ बिना सिम के मोबाइल और एक शराब तस्करी में यूज की जाने वाली कार बरामद की गई है।