अपराध की योजना बना रहे हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |राजपुर थाना क्षेत्र के बघेलवा मोड़ के समीप से अपराध की योजना बनाने के दौरान चार अपराधियों को धर दबोचा गया। इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल तथा 5 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है। जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ इनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बघेलवा मोड़ के पास अपराधी किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में खड़े है। इस दौरान पुलिस बलों के साथ गश्त पर निकले अवर निरीक्षक संजय पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बलों के साथ बघेलवा मोड़ पहुंच गए तथा वहां खड़े तीन अपराधियों को मौके पर ही धर दबोचा। जबकि एक अपराधी भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में उसे भी धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकड़ गांव के रहने वाले कौशल सिंह के पुत्र योगेश कुमार, वही रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीवन गांव के रहने वाले सीधेश्वर सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार, सासाराम थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के रहने वाले विनय कुमार के पुत्र हेमंत कुमार के साथ-साथ मॉडल थाना क्षेत्र सासाराम के अंबेडकर पथ निवासी राधेश्याम साह के पुत्र प्रियांशु कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस दौरान इन लोगों के यहां से सघन तलाशी के दौरान इन लोगों के पास से एक देसी पिस्टल के साथ 315 बोर के पांच जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल के साथ-साथ पल्सर बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि पुलिस इनकी अपराधी हिस्ट्री खंगाल रही है। ताकि आगे की भी कठोर कार्रवाई की जा सके।