नवोदय विद्यालय में स्टूडेंट्स के बीच खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नवोदय विद्यालय में वर्चस्व को लेकर 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स में खूनी संघर्ष हो गया। एक-दूसरे पर डंडे और ईंट पत्थर से हमला किया। इसमें दोनों तरफ से 12 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल हो गए।
स्कूल मैनेजमेंट ने इसकी सूचना पुलिस और स्टूडेंट्स के परिवार वालों को दी। घायल छात्रों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।तीन छात्रों की की हालत सीरियस होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया।घटना शनिवार रात 12 बजे की है। नावानगर और वासुदेवा थाने की पुलिस रात 12 बजे से ही कैंप कर रही है। बक्सर सदर अस्पताल में घायल छात्रों ने बताया कि पहले भी कई बार 10वीं और 12वीं के छात्रों के बीच मारपीट हुई।
15 दिन पहले विद्यालय में छात्रों के बीच गहमा-गहमी का माहौल देख स्कूल मैनेजमेंट ने 12वीं के 5 और 11वीं के एक और 10 क्लास के एक छात्र को 10 दिन के लिए घर भेजा गया था। छात्रों द्वारा बॉन्ड भी दिया गया था। ये लोग वापस आए और फिर लड़ने लगे।
शनिवार दोपहर छात्रों ने लिखित शिकायत प्रिंसिपल को दी थी, लेकिन किसी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार देर शाम फिर से 10वीं और 12वीं के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
नवोदय विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षक विवेकानंद भारती ने बताया कि जख्मी बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे हैं। उनका इलाज चल रहा है। वासुदेवा OP प्रभारी द्वारा बताया गया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल विद्यालय में शांति व्यवस्था बहाल है।