पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर जिला कवलदह पोखरा स्थित शहीद स्मारक पर मोमबती चला कर चालीस शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। युवाओ और अधिकारियों और अन्य ने बहादुर जांबाजों को याद किया। युवाओ ने कहा कि देश इन वीर जवानों की शहादत को कभी भुला नहीं सकता।

सीआरपीएफ काफिले में शामिल थे 2500 जवान
14 फरवरी 2019 को 78 वाहनों के सीआरपीएफ के काफिले में शामिल पांचवें नंबर की बस को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक से भरी एसयूवी से टक्कर मार कर उड़ा दिया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे।
एयर स्ट्राइक कर भारत लिया था बदला
पुलवामा हमले के तुरंत बाद, भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले कर आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था।
श्रद्धांजलि सभा में विवेक पांडे,जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी लोक जनशक्ति पार्टी, नौशाद आलम अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, सचिन पांडे नगर संगठन मंत्री,राजीव कुमार पांडे, अंकित राज चतुर्वेदी, मोहित कुमार, आदित्य कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे|


