विधिक जागरूकता में लोगों ने जाना अधिकार एवं विधिक सेवाएं
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौसा – चौसा प्रखंड के बहादुरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बक्सर द्वारा एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ता प्रमोद कुमार एवं पारा विधिक स्वयंसेवक एस के पाण्डेय द्वारा उपस्थित सम्मानित जनों को आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना पर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जानकारी देते हुए अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि अनुच्छेद 335एवं338ए के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना की गई है। अनुसूचित जनजाति के सरकारी नौकरी पाने का अधिकार सुरक्षित किया गया है। नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम उनके साथ होने वाली अस्पृश्यता के विरुद्ध अधिकारों की रक्षा करता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक द्वारा उनके अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन में सहयोग कर रहा है।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम में राजेश चौधरी,प्रत्युष, रामाश्रय सिंह, सुरेन्द्र, श्याम बिहारी प्रसाद, श्री भगवान सिंह,रमेश, सुनील,हरे राम,देवन्ती देवी,गीता देवी सहित अन्य की उपस्थिति रही।


