जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, दो युवकों की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सिमरी थाना क्षेत्र के लालसिंह के डेरा गांव मे खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दो युवक की मौत हो गई| घटना सोमवार के दोपहर में खेत जुताई के दौरान हुई|
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के दोपहर मे लालसिंह के डेरा गांव के बधार मे ट्रैक्टर से खेत जुताई का कार्य किया जा रहा था| ट्रैक्टर पर चालक सहित चार लोग बैठे हुए थे| जुताई के दौरान अचानक खेत का किनारा धंस गया जिस वजह से ट्रैक्टर पलट गई| ट्रैक्टर पलटने से दोनो किशोर ट्रैक्टर के निचे दब गये|
घटना की सूचना ग्रामीणों को चली भागे दौडे घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को आननफानन मे ईलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचें लेकिन चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है|
Advertisement