टॉप -20 में शामिल अपराधी गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज है आधा दर्जन मामले
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ । बक्सर जिला के टॉप-20 में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, बक्सर के निर्देशन में बक्सर पुलिस पदाधिकारी की एक टीम गठित कर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है।
इसी क्रम में टॉप-20 में शामिल अपराधी अरबिन्द राम उर्फ ओम प्रकाश राम सा०- जमानिया रेलवे स्टेशन हरिजन बस्ती थाना जमानिया जिला – गाजीपुर (वर्तमान पता मालती गुप्ता चेयरमैंन के मकान के सामने साह जी के मकान में किरायेदार थाना रामगढ़ जिला – कैमुर भभुआ) को सिमरी थाना अंतर्गत पकड़ी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अरबिन्द राम उर्फ ओम प्रकाश राम से पुछताछ के क्रम में उसने बताया कि 20 सितंबर 2023 को सिमरी थाना क्षेत्र के बड़की सिघनपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक लूट कांड अपने सहयोगी के साथ मिलकर किया। अरबिन्द राम उर्फ ओम प्रकाश राम के पास से 01 देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है । इस संबंध में सिमरी थाना में आर्म्स एक्ट मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास खंखाल गया तो बक्सर के कई थानों और जमानियां थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।