पुलिस की छापेमारी : आधा दर्जन अवैध हथियार के साथ सैकड़ों कारतूस बरामद, 3 गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन अवैध हथियार के साथ सैकड़ों गोलियां बरामद की है। साथ ही मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिससे पुलिस पूछताछ कर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो निवासी दारा पाठक के घर अवैध हथियार रखे जाने को पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस एसपी के निर्देश पर मुफ्स्सिल थाना पुलिस के छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर से तीन रायफल,एक एकनाली बंदूक देसी,एक रेगुलर गन बंदूक, दो पिस्टल मैगजीन के साथ, 111 जिंदा कारतूस, 75 खोखा और तीनों के पास से तीन मोबाईल बरामद हुआ है। वही मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
वही इनके अन्य ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दारा पाठक पिता ज्युत पाठक जालो थाना-बक्सर (मु०), मृत्युजय पाठक उर्फ पिंटू पाठक पिता कृष्णानंद पाठक जासी थाना-बक्सर (मु०) और अभिमन्यु पाठक उर्फ छोटू पाठक पिता ज्युत पाठक जासी थाना-बक्सर (मु0) है। तीनों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि बरामद हथियार एवं कारतूस प्रमोद राय उर्फ मंटू राय पिता अवधेश राय बड़का नुआंव थाना मुफस्सिल जिला बक्सर के द्वारा लाकर दिया गया जो राकेश राय उर्फ कल्लू राय के लिए काम करते हैं। पुलिस की मानना है कि इस मामले में अन्य और कि गिरफ्तारी हो सकती है।
इस सम्बंध में डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद किया गया है। जिसकी संख्या 7 हथियार और लगभग सैकड़ों कारतूस है। मामले में 3 कई गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ कर ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस मामले में शामिल और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस छापेमारी कर रही है।




