शिक्षक सम्मान समारोह सह कैरियर काउंसलिंग का आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डुमरांव अनुमंडल के छठिया पोखरा स्थित महाजनी मध्य विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह सह कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जहां छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई।
बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का रिजल्ट
जिसमें कैरियर काउंसलिंग तथा न्यू एब्लुम सर्विसेज के संस्थापक अमित मिश्रा द्वारा बच्चों को कैरियर काउंसलिंग की जानकारी दी गई। वही डुमरांव के नामचीन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षकों को सम्मानित तथा युवाओं को कैरियर काउंसलिंग की जानकारी देते हुए अमित मिश्रा ने बताया कि यह सम्मान डुमरांव के नामचीन शिक्षकों को किया जा रहा है क्योंकि इनका योगदान समाज में सबसे पहले होता है, आज के समय में बिहार सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के द्वारा युवाओं को पढ़ाई के लिए लोन दिया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विमलेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया वही, मंच संचालन उमेश कुमार गुप्ता ने किया। सम्मानित हुए शिक्षकों में डॉ संजय कुमार सिंह, भूगोल व्याख्याता इंटर कॉलेज, डुमरांव, मनोज कुमार, धीरज कुमार शर्मा, सीके पांडेय, शशि भूषण तिवारी, उपेंद्र कुमार पाठक, जितेंद्र ठाकुर हुए ।
इस मौके पर प्रवीण कुमार पंकज कुमार बटेश्वर राय, रामजी सिंह, अनिता कुमारी, आस्था गुप्ता, मनीष कुमार, सुष्मिता कुमारी, रवि कुमार, श्याम कुमार सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।