मजदूर के घर में चोरी, गहने समेत उड़ा ले भागे कमाई के पैसे
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर मे जमकर चोरी करते हुए लाखों की सम्पति ले भागे |घर मे महिलाएं छत पर सोती रह गई। सुबह जब नीचे उतर कर देखा तो घर का सारा समान बिखरा पड़ा है। घर मे रखें गहने, मोबाइल के साथ नगद लेकर भाग गए है।इसकी सूचना पुलिस को दी गई जो घटना की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र गोंड़ के घर में चोर घूंस ब्रीफकेस में रखे 5 थान गहने, 10 हज़ार रुपये नगद चुरा लिया।इतना ही नहीं चोर जाते-जाते चार्ज में लगे मोबाइल फोन भी उठा ले गए ।सुबह में जब घरवाले जागे तो उन्होंने घर का सामान इधर-उधर बिखरा पाया फिर जब घर की तलाशी ली तो स्तब्ध रह गए। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सुरेंद्र दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। ऐसे में घर में केवल महिलाएं ही थी। रविवार की रात्रि पहर में सब जब खा पीकर सो गए तो उसके बाद अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और इस घटना को अंजाम दिया।
स्ट्रोरी देखने के लिए क्लिक करे : https://buxaruptodate.in/web-stories/
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की सूचना मिलने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।पीड़ित से प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


