बीच सड़क पर बाइक में लगी आग, मोटरसाईकिल हो गई राख
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला मुख्यालय शहर के कचहरी के पास अचानक चलती बाइक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जब तक बाइक सवार को कुछ पता चलता तब तक बाइक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। कुछ ही देर में बाइक जलकर राख हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाइक पूरी जलकर राख हो चुकी थी। जलती बाइक देख आसपास के लोग भी भयभीत हो गए थे।
बताया जाता है कि आदर्श नगर के रहने वाले अमित राज सोमवार की शाम अपनी यामाहा FZ बाइक लेकर शहर के कलेक्ट्रेट रोड की तरफ जा रहे थे।इसी बीच अचानक उनकी बाइक से धुवा निकने लागा।इसके बाद उन्होंने बाइक रोका तो देखा कि बाइक में आग लग गई है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने पुलिस ने मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। लोगों का कहना था कि बाइक नई है आग कैसे लगी है। किसी को नहीं पता। फिलहाल जांच चल रही है।