चोरी के गहने के साथ 3 चोर गिरफ्तार, जेल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुरार थाना के एक सोने चांदी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पुलिस पूछताछ कर रही है। इनके पास चोरी किये गए सोने चांदी के गहने भी बरामद कर लिया गया।

buxar ads bed

वहीं, कड़ाई से पूछ ताछ में एक विद्यालय में भी चोरी करने की बात स्वीकार किया है। जिनके पास से स्कूल में चोरी हुई आहूजा का साउंड सिस्टम बरामद किया गया है। सोने चांदी के पीड़ित दुकानदार द्वारा चोरी हुए गहनों की पहचान कर ली गई है।prem kushvaha buxar

चोरी की घटना 18 अक्टूबर की है मुरार थाना क्षेत्र स्थित मुरार गांव के राम जी सुनार के आभूषण दुकान से 1.80 लाख का आभूषण चोरी हो गया था।जब दुकान बंद कर घर चले गए तो चोरो द्वारा रात में लोहे की रॉड से दुकान का लॉक तोड़ सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। जिसके बाद दुकानदार रामजी सुनार के द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया था। shyamji buxar copy

मुरार थाना प्रभारी रविकांत कुमार द्वारा बताया गया की तीनों चोर मुरार गांव के ही है।जिसमे सबसे पहले सूचना पर इमरान उर्फ इम्तियाज़ पिता -समीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया।जिसके निशानदेही पर,संजीत चौधरी पिता रामचन्द्र चौधरी और लाइनर की भूमिका निभाने वाले,गोलू कुमार पिता भुवाली कमकर को गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी के सोना चांदी के जेवरात बरामद कर लिया गया है. चोरो को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!