SSC CGL मुख्य परीक्षा में सुमित ने हासिल की सफलता

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले के संगराव गांव के रहने वाले सुमित राज ने SSC सीजीएल की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। सुमित का पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए चयन किया गया है। इनकी सफलता से ग्रामीण इलाकों के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं में भी खुशी की लहर दौड़ गयी। सोमवार को इनके गांव पहुंचते ही सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। फूल माला पहनाने के बाद माता-पिता ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।

सुमित की सफलता से ग्रामीण भी हैं खुश
ग्रामीणों ने कहा कि इनकी सफलता इस क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। जिनसे सीख लेकर अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ने की जरूरत है। पूर्व मुखिया मकर ध्वज सिंह विद्रोही ने कहा कि सुमित ग्रामीण परिवेश में रहकर मेहनत के बल पर इन्हें सफलता मिली है। इससे पहले भी सुमित ने रेलवे की परीक्षा में सफलता हासिल कर झारखंड के लातेहार में कार्यरत हैं।
सुमित ने बताई अपनी सफलता का राज
सुमित राज के पिता परिमल सिंह साधारण किसान हैं। उनकी माता सीमा देवी आंगनबाड़ी सेविका है। सुमित राज ने बताया कि माता- पिता का आशीर्वाद और साहित्य की किताबों से मिली प्रेरणा ने इन्हें आगे बढ़ने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया है। आधुनिक युग में मोबाइल से दूर रहकर इन्होंने किताबों से प्यार किया।


